जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।
प्रेस विज्ञप्ति
उन्नाव 20 जनवरी 2023 (सू0वि0) कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, कायाकल्प की प्रगति, मिड-डे-मील आदि की समीक्षा की गयी। इस दौरान डीएम द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिमाह कम से कम 40 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्य प्रणाली की सतत् निगरानी की जाए। आदतन विलम्ब से आने वाले अध्यापकों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिनका पूरे वर्ष में एक बार भी निरीक्षण नही किया गया है, ताकि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्तीकरण हेतु ब्लाक मियागंज के खण्ड विकास अधिकारी विनोदमणि त्रिपाठी, ब्लाक सुमेरपुर की खण्ड विकास अधिकारी संध्यारानी एवं ब्लाक हिलौली के खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि कायाकल्प में अच्छा काम किया गया है, अब शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सर्वेश खान