गुजरात खंभात
खंभात तहसील के पंडित दिन दयाल सस्ते राशन के अनाज की दुकानों के बहार दुकान दार ध्वारा लगाए बोर्ड जिसमे साफ साफ लिखा हे की राशन(अनाज) आए गा तो मिलेगा। ऐसे बोर्ड खंभात की कई दुकानों पर देखे गए। ओर दुकान दार की ओर से रेशन कार्ड ग्राहक को अनाज खरीद ने की पर्ची भी नही दी जाती। और यह खंभात तहसीलदार को बताई तो वह सब कुछ जानकार भी अनजान बन रहे है। और गुजरात सरकार की ओर से अभी तक क्या अनाज दिया नही गया है?
अब देखना ये हे की खंभात तहसीलदार इन दुकान दारो के ऊपर सख्त कार्य वाही करते हे या फिर आंख पे काली पट्टी की तरह इन दुकान दारो को अपनी ताना साही और मन मानी करने के लिए कुछ भी नही करते।
और इस का और भी खुलासा आने वाले दिनों में होगा।
खंभात से शाहिद सेख की रिपोर्ट