*लोकेशन गरौठा झांसी*
*20 लीटर अवैध शराव के साथ एक गिरफ्तार*
*रिपोर्ट हजरत मंसूरी*
गरौठा (झांसी)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ककरवई थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष ककरवई नरेंद्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सुमित कुमार ने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गैस एजेंसी पर दबिश देकर शंकर पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम व थाना ककरवई को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल रुकमंगल सिंह पीआरडी दिग्विजय शामिल रहे।