अमेठी ………
*ग्राम चौपाल सुसासन सप्ताह में प्रसासन गाँव की ओर*
======================
ग्राम चौपाल सुसासन सप्ताह में प्रसासन गाँव की ओर कार्यक्रम में आज श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम माननीय राज्य मंन्ती ग्राम्य विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर – प्रदेश ने ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ , विकास क्षेत्र — जामों , अमेठी उत्तर – प्रदेश में अमृत सरोवर सूखी बाजगढ़ का निरीक्षण किया । और मुख्य मंन्त्री ग्राम आवास योजना से पात्रों को मुख्य मंन्त्री ग्राम आवास की चाभी वितरित किया । मन्त्री जी ने कहा कि उत्तर – प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी जी महराज के निर्देश में सभी विभागों की सभी योजनाएं गाँव तक पहुँच रही है और योजनाएं गाँव के अन्तिम व्यक्ति के पास तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा हैं , और उत्तर- प्रदेश की डबल इंजन की सरकार धन्य है , कि आम लोगों के पास तक सभी योजनाएं पहुँचाने का कार्य कर रही हैं , और हमारी सरकार उत्तर- प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय बनाने का कार्य करके गाँव के लोगों को सभी आनलाइन कार्य गाँव में ही हो जाने की सुविधा दे रही हैं । और अजय राय की टिप्पणी का मंन्त्री जी ने विरोध करते हुए कहा कि यदि आसमान में थूकेंगें तो वह तो स्वंम पर ही गिरेगा । कार्यक्रम उदयभान सिंह ( उर्फ बब्लू सिंह ) की अगुवाई में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में बेबी सिंह और बहुत भारी संख्या में ग्रामीण लोग तथा ग्राम प्रधान एंव विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए ।
रिपोर्टर ………
कुलदीप सिंह
अमेठी , उत्तर – प्रदेश