विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक अभियान का समापन
6 सप्ताह में बनाए 2500 सदस्य
पठारी। पिछले 6 से 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे हैं हितचिंतक अभियान के दौरान 2500 नए सदस्य बनाकर अभियान का समापन किया गया। इसके तहत घर-घर संपर्क कर लोगों को विहिप का हितचिंतक बनाया गया। इस अभियान में संगठन की ओर से प्रखंड पठारी को 2500 हितचिंतक बनाने का लक्ष्य दिया गया था। प्रखंड पठारी ने नगर एवं गांव में ताबड़तोड़ संपर्क करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसके लिए प्रखंड के 11 खंड केंद्रों पर टोलियां बनाकर सतत संपर्क कर हिंदू समाज को विहिप का हितचिंतक बनाया गया इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल दुर्गा वाहिनी संगठन ने पूरी ताकत के साथ कार्य किया और लोगों को विहिप का हितचिंतक बनाकर संगठन के कार्य और उद्देश्यो से अवगत कराया। समाज ने स्वयं आगे आकर विश्व हिंदू परिषद का हित चिंतक बनना स्वीकार किया । हिंदू समाज का हर तबका चाहे गरीब हो या अमीर सब इस पुण्य कार्य में से सहभागी बने। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन ने संपूर्ण हिंदू समाज का आभार माना।
पठारी विदिशा से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट