ब्रेकिंग/Stf
यूपी Stf को मिली सफलता सरकारी अस्पतालों की दवाइया बेचने वाले गिरोह का किया खुलासा
सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को खुले बाजार में बेचने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यो को Stf ने किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद।
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त- रजनीश कुमार , जनपद सीतापुर वर्तमान पता-निशांत वर्मा का किराये का मकान, 60 फिट रोड, त्रिवेणी नगर, लखनऊ, 2- नितिन बाजपेयी, जनपद सीतापुर वर्तमान पता किराये का मकान (प्रतिभा शुक्ला का) कृष्णा कालोनी रायपुर, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ,3- प्रियांशू मिश्रा, जनपद सीतापुर वर्तमान पता मामा कालोनी, फैजुल्लागंज, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहर है
Stf ने सभी अभ्युक्तो को नियाज फ्लावर मर्चेन्ट के सामने रोड पर निकट चौक ओवर ब्रिज फूल मण्डी, चौक लखनऊ से किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो से पूछताछ पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली चौक, कमिश्नरेट लखनऊ में उनके विरूद्ध धारा 409/420/467/468 एवं 471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण