बाराबंकी
ग्राम पंचायत चिलौकी में राखी बनाने के लिए चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
बाराबंकी से ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
उल्लेखनीय हो कि ग्राम पंचायत चिलौकी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को समापन के मौके पर सफल प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से रूबरू होते हुए खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे स्वागत से ज्यादा से महत्वपूर्ण मेरी इन बहन-बेटियों का स्वागत महत्वपूर्ण है जिन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनी है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला संसाधन प्रशिक्षक खुशियाल चौधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित ग्रामीण आजीविका मिशन ने एनआरएलएम से जुड़ी समूह की महिलाओं को रोजगार परख प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। एडीओ आइएसबी हनुमान प्रसाद वर्मा ने कहा कि
इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत जानकीराम, ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, ग्राम पंचायत सचिव मनीष शुक्ला, विकास पांडेय, सतीश वर्मा, आशीष कुमार सहित समूह की महिलाएं मौजूद रही।