*”समाजवादी साइकिल यात्रा”*
* आज क्रांतिकारी समाजवादी साथियों के सहयोग से साइकिल यात्रा निकाली गई
*
समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता, छोटे लोहिया परमश्रद्धेय स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार बेरोजगारी, महंगाई, भ्र्ष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, *किसान,* *छात्र, मजदूर, नौजवान, महिलाओं की शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध अपने जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर ‘समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली यह साइकिल यात्रा सराए महेश से शुरू की गई और यह मंगोली, बिलारी बस स्टैंड, रामलीला मैदान, नगर पंचायत मार्किट, बजरंग चौक, थाना कोतवाली, रामपुर चौराहा, पी डब्लू डी होते हुए पूर्व चेयरमैन हाजी मतलूब अहमद अंसारी के कार्यालय पर समाप्त हुई इस मौके पर पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व चेयरमैन हाजी मतलूब अहमद अंसारी हरज्ञान सिंह यादव, सदस्य ज़िला पंचायत अब्दुल अजीज, पूर्व प्रधान कलीम खान ,एडवोकेट अशफ़ाक अहमद, ज़ावेद खां, शाकिर धर्मा, वाहिद बैग, फरमान अब्बासी, मोहम्मद अहमद खां, अजीजुर्रहमान, कदीर खां, वसीम मिया, तौकीर अंसारी, नन्द किशोर दिवाकर, सैय्यद साकिब अली, इमरोज़ अली, भारी तादाद में समाजवादी
कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद करता हूं
पूर्व विधायक विजय सिंह
इकबाल हुसैन अब्बासी की रिपोर्ट तहसील शाहबाद