हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राम मूर्ति यादव पर जानलेवा हमला। । अयोध्या में शनिवार देर शाम स्थानीय अखबार में कार्यकर्त पत्रकार राम मूर्ति यादव पर हुए जानलेवे हमले ने शहर को दहला दिया है। अपने वाहन के पास पहुंचे ही थे कि अचानक 4 से 5 हमलावरों ने लोहे की राड और लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सर हाथ और पैर में कई गंभीर चोटें आई पैर में फैक्चर भी हो गया आनंन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है घटना की खबर फैलते ही पत्रकार संगठनों में भारी आक्रोश है और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है पत्रकार राम मूर्ति यादव ने बताया। कि वाहन के पास पहुंचते ही पीछे से आवाज आई । जैसे ही मुड़े कार से उतरे हमलावर ने लोहे की राड से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच युवक कर में आए थे। और हमला कर मौके से फरार हो गए। हमले के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने अखबार कार्यालय को सूचना दी। कार्यालय कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर राम मूर्ति यादव को जिला अस्पताल भेजा घटना की जानकारी फैलते ही साथी पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचे और हमले की निंदा की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह सुनियोजित हमला है जिस तरह सिर और पैर पर वार किए गए । उससे किसी बड़ी साजिश के आशंका लगती है। अस्पताल में मौजूद चश्मदीद कर्मचारियों ने बताया कि पहुंचते ही।
रिपोर्ट प्रभु सरन







