अयोध्या हाईवे पर अज्ञात वहान की टक्कर। बाइक सवार 28 वर्षीय, युवक की मौके पर मौत । अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया इनायतनगर थाना क्षेत्र के गहनाग देव मंदिर के पास हुए इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 28 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह पूरे भुलई गांव निवासी संजय यादव (28) पुत्र स्वर्गीय राम लौट के रूप में हुई है। संजय यादव बुधवार शाम अपनी बाइक से इनायतनगर की तरफ जा रहा था गहनाग देव मंदिर के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद संजय यादव सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल ए एन एचआई की 1033 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल संजय यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए वह चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। संजय यादव के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर लगातार हो रहे तेज रफ्तार हादसों पर चिंता व्यक्त की है उनका कहना है , की शाम के समय कई वाहन चालक गति सीमा का उल्लंघन करते हुए खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हाईवे पर गस्त बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण करने की मांग की है पुलिस ने बताया कि फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंघाली जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अयोध्या संवाददाता प्रभुसरन की रिपोर्ट .







