*प्रेस सूचना/प्रकाशनार्थ*
बरेली – 22-11-2025 सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में राष्ट्रीय पद यात्रा यूनिटी मार्च जो कि सरदार पटेल जी के जन्म स्थान करमसाद गुजरात से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी केवड़िया गुजरात तक आयोजित की जा रही है इस यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने चार स्थानों पर एकत्रीकरण किया है जिनके नाम निम्न है नंबर एक दिल्ली गंगा प्रवाह जयपुर यमुना प्रवाह नागपुर नर्मदा प्रवाह मुंबई गोदावरी प्रभाव किस राष्ट्रीय पदयात्रा में बरेली से चार युवकों का चयन हुआ है युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी जो कि इस यात्रा के ब्रिज क्षेत्र के संयोजक भी हैं उनके अतिरिक्त तीन अन्य युवा युवा मोर्चा के जिला मंत्री यशवंत चौधरी अमित उपाध्याय जिला कोषाध्यक्ष अंकुश राज गुप्ता शामिल है रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि सभी जिलों से यूथ दिल्ली गेट्स 25 नवंबर की शाम तक जयपुर में एकत्रित होंगे जयपुर से 26 नवंबर की प्रातः युवा मंत्रालय के संस्थानों से गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे इस बीच यूथ डेलीगेट्स गेट अलवर माउंट आबू में सहभागिता करते हुए 29 11 2025 की शाम तक गुजरात पहुंचेंगे आगामी दो दिन गुजरात में हो रही यात्रा पदयात्रा में सहभागिता करेंगे यात्रा संपन्न करने के बाद स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी करेंगे।







