
अयोध्या रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार शाम को हुआ बड़ा हादसा मिल्कीपुर तहसील के एसडीएम अपने सरकारी वाहन से अयोध्या जा रहे थे। वाहन में नायाब तहसीलदार भी सवार थे जैसे ही कार नौवां कुआ ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी अचानक डिवाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और गाड़ी बेकाबू होकर दूर तक घसीटती चली गई इस हादसे में मिल्कीपुर के उप जिला अधिकारी (SDM)सुधीर कुमार नायब तहसीलदार रंजन वर्मा और वाहन चालक शिव नारायण यादव घायल हो गए । हादसे में एसडीएम के सिर और हाथ में गंभीर चोटे आई जबकि चालक के शरीर पर भी कई जगह गंभीर चोटे आई। वहीं स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अपने निजी वाहन से , जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया डॉक्टरों, के अनुसार दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन निगरानी जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज पर वाहनों की रफ्तार तेज रहती है और ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से अक्सर हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छतिग्रस्त वाहन हटवाया हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी गई है घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर एस डीएमऔर वाहन चालक की हाल-चाल लेने पहुंचे
जिला संवाददाता प्रभु सरन की रिपोर्ट







