डीएपी खाद की किल्लत जारी रवि की बुवाई के लिए किसान परेशान समितियां दुकानों पर नहीं उपलब्ध खाद। अयोध्या। अयोध्या जनपद में रवि फसल की बुवाई चरम पर है लेकिन किसानों को आवश्यक डीएपी खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है साधन सहकारी समितियों से लेकर निजी खाद दुकानों तक डीएपी खाद का स्टॉक नदारत है जिसके चलते सरसों गेहूं और चना जैसी प्रमुख फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है जनपद की करीब 92 साधन सहकारी समितियां किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए हैं लेकिन अधिकतर समितियां पर डीएपी खाद का स्टॉक नहीं है। किसान लगातार समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौटने को मजबूर है शुरुआत में टीएसपी खाद उपलब्ध थी जिसे किस मजबूरी में ले रहे थे किंतु टीएसपी भी समितियों से गायब हो चुकी हैं। इसी बीच कृषि जिला अधिकारी आप ए. पी. मिश्रा का दावा है कि किसानों के लिए 1100 मीट्रिक डीएपी खाद भेजी गई है लेकिन यह खाद जमीन पर दिखाई नहीं दे रही। किसान सुबह से शाम तक खाद की तलाश में भटक रहे हैं फिर भी उन्हें कहीं भी डीएपी उपलब्ध नहीं मिल रही है इससे किसानों में नाराजगी और भ्रम की स्थिति बनी हुई है दूसरी ओर कृषि विभाग को और ऑपरेटिव विभाग का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है और स्टाफ पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। विभाग के दावो और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है क्योंकि गोदाम खाली पड़े हैं और किसान परेशान जब इस संदर्भ में ए आर को ऑपरेटिव रामकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में है उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन समितियो पर खाद नहीं पहुंची है वहां जल्द आपूर्ति कराई जा रही है और सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बुवाई में किसी तरह की बढ़ाना आए खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं जबकि विभागीय दावे अभी तक किसने की राहत में तब्दील नहीं हो सके हैं।
जिला संवाददाता प्रभुसरन की रिपोर्ट







