

जय श्री राम
विश्व हिन्दू महासंघ बरेली आंवला तहसील
आज ग्राम आलमपुर के एक गौ माता का पैर कटीले तार से कट गया है जिसके कारण गौ माता चलने में असमर्थ हैं जिसकी सूचना हमने भमोरा के डॉ कृष्णपाल जी को दी उन्होंने आकर गौ माता का तुरंत उपचार किया जिसमें हमारे विश्व हिंदू महासंघ के आंवला तहसील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वीरेंद्र माथुर







