जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह से मुलाक़ात की और फूल मालाओं से स्वागत किया
आज दिनाक 10/11/2025 को
जय जवान जय किसान लोक शक्ति
के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मिलक के थाना प्रभारी पुष् tvकर सिंह गंगवार जी के आगमन पर स्वागत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाई थाना प्रभारी जी ने सभी किसानो भाइयों से कहा की किसान को कोई समस्या होगी तो हम तुरंत उसका समाधान कराएँगे स्वागत समारोह मे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष लाला राम गंगवार युवा ज़िला अध्यक्ष राजू यदुवंशी साजिद अंसारी प्रदेश महासचिव दानिश ख़ान मीडिया प्रभारी कामिल खान सरदार जोगिंदर सिंह मेहदीहसन उमेश शेर मोहम्मद मनोज पंडितजी संगठन मंत्री रामदास फौजी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट विकास शर्मा







