जिला अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत परिजनों ने की जांच की मांग। अयोध्या जनपद के जिला अस्पताल (पुरुष )अयोध्या पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है ग्राम खोजनपुर थाना पूरा कलंदर निवासी श्रीमती अंजू पत्नी स्व.राम प्रसाद ने जिलाधिकारी अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत डॉक्टरो कि लापरवाही के कारण हुई है। पीड़िता के अनुसार 16 अक्टूबर 2025 को उनके पति राम प्रसाद को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां तैनात चिकित्सक डॉ .वी .पी. सिंह वेद प्रकाश (सिंह ) ने जांच के बाद रु. 15000 लेकर गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन किया ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में सुजन और दर्द लगातार बढ़ता गया लेकिन डॉक्टरों ने कहा सब ठीक है कहकर लापरवाही बरती अंजू ने बताया कि 22 अक्टूबर को स्थिति गंभीर हो गई फिर भी डॉक्टरों ने केवल में MRI और CT स्कैन के नाम पर 2- 3 दिन तक इंतजार कराया। 25 अक्टूबर की रात हालत बिगड़ने पर मरीज को ICU में भर्ती किया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 27 अक्टूबर को राम प्रसाद की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अगर सही समय पर जांच और उपचार किया गया होता तो रामप्रसाद की जान बचाई जा सकती थी। अब मृतक की पत्नी और छोटे बच्चे आर्थिक संकट में जूझ रहे हैं। पीड़िता ने जिला अधिकारी अयोध्या से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए तैनात चिकित्सक डॉ .वी. पी.सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला संवाददाता प्रभुसरन की रिपोर्ट







