रुदौली नहर में मिला नवजात शिशु का शव मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस अयोध्या की रुदौली कोतवाली क्षेत्र का मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला स्थित शारदा सहायक नहर में शनिवार दोपहर फिर नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने नहर में तैरता शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पहले भी इसी नहर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ था उस
समय प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ग्रामीणों का कहना है कि यदि उसे समय जिम्मेदार अधिकारी सख्ती बरतते तो शायद ऐसी घटना दोबारा ना होती। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और चर्चा का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है
रिपोर्ट प्रभु सरन







