
खाटू श्याम के भजनों पर झूमें भक्तजन
मिलक /रामपुर खाटू श्याम के कीर्तन कलाकारों द्वारा गाय भजनों पर भक्तजन झूम उठे तहसील क्षेत्र के रठौडा शिव मंदिर के पास गुरुवार की रात्रि को भव्य खाटू श्याम के प्रोग्राम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार समाजसेवी एवं भाजपा नेता ने फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद बाहर से आये कलाकारो द्वारा खाटू श्याम के भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जिस पर भक्तजन झूम उठे भजनो का सिलसिला पूरी रात्रि चलता रहा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार ग्राम प्रधान सरनाम सिंह भाजपा नेता बसंत कुमार एडवोकेट चंद्रभान मित्तल आयोजन उज्जवल शर्मा अनुभव श्रीवास्तव एवं टीम वह काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही
रिपोर्ट विकास शर्मा







