सड़क नामकरण शिलान्यास कार्यक्रम :
स्वर्गीय श्री सुनील ब्रह्मचारी जी ( पूर्व महामंत्री कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ, वरिष्ठ समाज सेवक, जो कि पिछले 21 सालों से गरीब कन्याओं का सर्वजातीय सामूहिक विवाह कराते आए गंभीर बीमारी के कारण 52 वर्ष की उम्र में 10 मार्च सन् 2023 स्वर्गवास हो गया था। उनके नाम पर सड़क नामकरण शिलान्यास, एवं खिचड़ी/ मिष्ठान वितरण कार्यक्रम दिनांक 28/7/2025 दिन सोमवार को संपन्न हुआ। माननीय श्रीमती प्रमिला पांडेय जी द्वारा उद्घाटन किया गया , प्रस्तावक श्रीमती रेनू अर्पित यादव , श्री शुभम त्रिवेदी जी , पुत्र गौरांग द्विवेदी जी , पिता श्री उदय नारायण द्विवेदी जी , श्री उमेश पैंथर जी , उमेश शुक्ला जी , श्री अशोक मिश्रा जी, श्री सत्येन्द्र अग्निहोत्री जी, अश्विनी तिवारी जी , हर्ष तिवारी , मनीष पांडेय,राकेश ओझा, श्री देवेश त्रिपाठी जी , श्री प्रतीक त्रिपाठी , सुनील साहू आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट हारून जाफ़री