*प्रेस विज्ञप्ति*
*पुनीत शर्मा ने संभाली विश्व हिन्दू महासंघ बरेली जिले के जिलामहामंत्री की कमान*
बरेली-दिनांक 28/7/2025 को विश्व हिंदू महासंघ के संगठनात्मक विस्तार के अंतर्गत बरेली जनपद में प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भिखारी प्रजापति जी के नेतृत्व में ,जिला अध्यक्ष देवेश कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्री अशोक अग्रवाल जी की उपस्थिति में नई नियुक्तियाँ की गई हैं। संगठन की उच्चस्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से पुनीत शर्मा जी को विश्व हिंदू महासंघ बरेली का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।पुनीत शर्मा एक सक्रिय एवं समर्पित राष्ट्रवादी कार्यकर्ता रहे हैं, जो लंबे समय से सामाजिक, धार्मिक एवं संगठनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी कर्मठता,विचारशीलता और हिंदुत्व के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुनीत शर्मा जी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बरेली जनपद में संगठन और अधिक सक्रिय, सशक्त एवं संगठित रूप में कार्य करेगा।
नवनियुक्त जिला महामंत्री पुनीत शर्मा ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।