*मंडल -प्रयागराज*
*पोस्ट -कानपुर सेंट्रल*
*विषय -आपरेश नन्हे फ़रिश्ते के तहत गाड़ी 20801मगध एक्सप्रेस से रेल मदद की सूचना पर उतारी गयी नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करने के संबंध में*।
श्रीमान जी आज दिनांक 27.7.25 को रेलमदद रिफ्रेंस नंबर 2025072700860 के अनुसार गाड़ी संख्या 20801 के कोच नंबर एस 4 से यात्री शिकायत कर्ता कामता प्रसाद राव के बताये अनुसार नाबालिग लड़की को एएसआई सुनीता हमराह स्टाफ द्बारा कोच से उतार कर पोस्ट पर लाकर खुले माहौल में पुछताछ करने पर अपना नाम सृष्टि कुमारी पुत्री कृष्णा कुमार (बबलू ठाकुर) निवासी इस्लामपुर बुद्धदेव नगर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा (बिहार)बतायी और पिता जी की डांट पर घर से नाराज़ होकर जाना बतायी जिसे चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना देकर उ नि मो असलम खान द्बारा लड़की को अग्रीम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन के सदस्य श्री गौरव सचान व महिला सदस्या शुचि अवस्थी को अग्रीम कार्यवाही हेतु फोटो ग्राफी कर सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट सादर प्रेषित है।