*ब्रेकिंग*
*सुल्तानपुर*
*23/07/25*
*जिले के लंभुआ कोतवाली थाना क्षेत्र के गरये गांव की घटना है,जहां तीन महीने पहले की एक मामूली बात पर एक युवक की जान ले ली गई।*
*पूरा मामला कुछ इस प्रकार है !*
*घटना का विवरण*
*मृतक युवक का नाम रचेंद्र (24 वर्ष), जो राजस्थान में मजदूरी करता था। वह हाल ही में अपने गांव आया हुआ था।*
*तीन महीने पहले जब रचेंद्र गांव में था, तब धीरज सिंह और शुभम सिंह नामक दो दबंग युवकों ने उससे सुरती (तंबाकू) मांगी थी,रचेंद्र के पास उस समय सुरती नहीं थी, और उसने साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों युवक नाराज हो गए थे और रचेंद्र से रंजिश पालने लगे।*
*हमले की घटना*
*सोमवार को रचेंद्र अपने साथी रोहित के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में धीरज और शुभम ने उसे रोक लिया और पुरानी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।इस दौरान दोनों ने रचेंद्र से पैसे की मांग भी की, जिसे उसने इंकार कर दिया। गुस्से में आकर धीरज और शुभम ने डंडे से रचेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।*
*इलाज और मौत*
*रचेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।*
*पुलिस कार्रवाई*
*मृतक की मां संगीता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।*
*मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह उर्फ धीरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर पहले से ही पांच गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।*
*दूसरे आरोपी शुभम सिंह की तलाश जारी है।*
*निष्कर्ष*
*यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे छोटी-छोटी बातों को लेकर दबंग प्रवृत्ति के लोग हिंसा पर उतर आते हैं और एक निर्दोष की जान चली जाती है। पुलिस की तत्परता से एक आरोपी को जेल भेजा गया है, लेकिन अभी भी दूसरे की गिरफ्तारी बाकी है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।*
*सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!*