ग्राम बरखेड़ा जिला बदायूं में तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर घोटाला प्रधान सचिव ने सरकारी धन को लगाया ठिकाने
—
ग्राम बरखेड़ा – तालाब जीर्णोद्धार सरकारी योजना पर लगा दिया पलीता सरकारी धनराशि को लगाया ठिकाने एक विचारणीय विषय कैसे किया घोटाला
बदायूं ! विकाश खंड सलारपुर ग्राम बरखेड़ा के प्रधान कुबेर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में सरकार की योजना के अंतर्गत तालाब के जीणोद्धार के लिए मनरेगा निधि से तकरीबन ₹5लाख का काम दिखाकर कागजों में खानापूर्ति कर सचिव और प्रधान ने मिलकर सरकारी धन को गबन कर के सरकार को चुना लगा दिया तालाब में काम के नतीजे यह है कि उसमें गंदगी और कचरे का अंबार भरा हुआ है गंदे पानी और बीमारियों वाले मच्छर का जमघट है तालाब के जीर्णोद्धार के बाद भी तालाब की सूरत जैसी की तैसी दिखाई दे रही है मगर जीर्णोद्धार के बाद इसकी सूरत बदल जानी थी आखिर इसके धरातल पर काम हुआ तो इसकी सूरत क्यों नहीं बदल सकी काम आखिर तालाब में ही हुआ या फिर कागजों में ही लीपापोती चल रही थी लाखों की लागत से भी तालाब आज अपनी पौराणिक स्थिति में ही है सरकार की योजनाओं में ग्राम पंचायतों के कागजों की खानापूर्ति करने वाले प्रधान पलीता लगा रहे हैं इस घोटाले मामले में विकाश खंड अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्या गाज गिरेगी ये एक जांच का विषय है
—
यदि आप चाहें तो मैं इस बयान को सोशल मीडिया या प्रिंट में उपयोग हेतु और अधिक औपचारिक या व्यावसायिक स्वरूप में भी तैयार कर सकता हूँ।
रिपोर्ट विनोद