प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक :- 30/06/2025
शैक्षिक समस्याओं के लिए अभाविप ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सीतापुर अवध प्रांत द्वारा आज शैक्षिक एवं छात्र छात्राओं के हितों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए सीतापुर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा । सीतापुर जिला सह संयोजक रवि सिंह राठौर ने ज्ञापन सौंपते विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करके समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा ।
जिला सह संयोजक ने निम्न बिंदुओं :-
1- निजी विद्यालयों में शिक्षा शुल्क के नाम पर धन उगाही बंद की जाए ।
2 – जिले में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी पूर्णतः बंद हो ।
3- मुख्य मार्गो पर स्थित सभी विद्यालयों , महाविद्यालयों के सामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाए ।
4 – सभी विद्यालयों के वहां फिटनेस चेक करवाकर उन्हें संचालित करने की अनुमति दी जाए , जिससे आए दिन हो रही घटनाओं से सुरक्षा मिल सके ।
5 – विद्यालयों तथा महा विद्यालयों की वेबसाइट का संस्था का आय व्यय अंकित हो तथा शुल्क रशीद पर सभी मद शुल्क अंकित किए जाए ।
6 – नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की जाए ।
जिला सह संयोजक रवि सिंह राठौर ने ज्ञापन देते हुए कहा उपर्युक्त समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र संदर्भ लेकर उपयुक्त कार्यवाही करने की कृपा करे । जिससे जिले में हो रही शिक्षा को लेकर हो समस्याओं से निजात मिल सके । ज्ञापन में विभाग संयोजक अमन दीक्षित , नगर मंत्री अलखकांत श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव , ऋतुर्पण सिंह, अनुराग मिश्रा ,प्रियांशु मिश्रा, मानस त्रिपाठी,प्रिंस, रोहित, तेजस ,अनमोल, कार्तिक ,आयुष त्रिवेदी,अमित गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
भारत 1 न्यूज चैनल
गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ सीतापुर
मो 7518654968