*लोकेशन – प्रयागराज*
*रिपोर्टर – अंसारुल अंसारी*
*जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरे करें एयरपोर्ट के काम: मुख्यमंत्री*
महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी यात्री सुविधाओं के विस्तार के काम का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट के लंबित कामों को देखा। एयरपोर्ट अफसरों से कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण कर लें। एयरपोर्ट के विस्तार का काम 31 दिसंबर तक खत्म करने की समयसीमा दी गई थी लेकिन अभी काफी काम बाकी है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए महाकुम्भ के दौरान देश के करीब 25 शहरों की हवाई कनेक्टविटी होने जा रही है।
प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उन सभी तैयारियों को देखा, जो खासकर महाकुम्भ के दृष्टिगत की जा रही हैं। पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में जो विस्तार किया गया है वो उससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। वहीं, नई बिल्डिंग में जो विस्तार किया जा रहा है, उन्होंने उसका भी अवलोकन किया। वह सभी तैयारियों से संतुष्ट रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा। ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएं। मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर तीन से चार मिनट तक तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान प्रोजेक्ट साइट पर पूरा ले आउट भी देखा।
*रिपोर्टर – अंसारुल अंसारी*
*प्रयागराज से*