दबंग पूर्व प्रधान से अवैध कब्जा हटवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से लगाई गुहार
सीतापुर ।तहसील महोली जिला सीतापुर अन्तर्गत ब्लॉक पिसावा के ग्राम बदनापुर का पूर्व प्रधान मो०वहीद खान एक दबंग व्यक्ति हैं जो मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड महोली को आवंटित तालाब की अधिकांश भूमि पर अवैध कब्जा किए है जो लेखपाल द्वारा चिन्हित की गई तालाब की जमीन पर बांध बनवाने पर समिति के सदस्यों व तालाब की निगरानी करने वाले कर्मचारियों को जान से मरवाने की धमकी देता है तथा मत्स्य पालन में व्यवधान उत्पन्न करता है। जिस कारण सभी अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु भयभीत रहते है। जिसके चलते समिति की अध्यक्ष आरती कश्यप ने मुख्यमंत्री , मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0, अध्यक्ष मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि0उ0प्र0,जिलाधिकारी सीतापुर ,पुलिस अधीक्षक सीतापुर,उपजिलाधिकारी तहसील महोली , थानाध्यक्ष पिसावा को पत्र लिखकर राजस्व टीम द्वारा तालाब का सीमांकन कराकर अवैध कब्जा हटवाने व समिति के सदस्यों व तालाब पर काम करने वाले कर्मचारियों की जान माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी हो कि बदनापुर क्षेत्र पंचायत पिसावा परगना चण्डरा तहसील महोली जिला सीतापुर का तालाब गाटा संख्या 500मि0 रकबा 7.107 हे0 का आवंटन मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि0 महोली को हुआ था। जिसकी अधिकांश भूमि उपरोक्त ग्राम सभा के पूर्व प्रधान मो0 वाहिद खान व उनके अन्य साथियों द्वारा अपनी भूमि बात कर जोती जाती है। उक्त तालाब की नाप संबंधी जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40015424074596 पर कार्यवाही करते हुए लेखपाल श्री कुलदीप राजवंशी द्वारा दिनांक 26/ 11/ 2024 को ग्राम बदनापुर क्षेत्र पंचायत पिसावा परगना चण्डरा तहसील महोली जिला सीतापुर के तालाब गाटा संख्या 500मि0, क्षेत्रफल 7.107 हे0 पर नाप करके लगभग एक हेक्टेयर भूमि जिस पर उपरोक्त दबंग पूर्व प्रधान मोहम्मद वहीद खान का अवैध कब्जा था जिसकी निशानदेही लेखपाल द्वारा की गई थी लेखपाल का कहना है कि उक्त भूमि पर बांध बनने के बाद उपरोक्त तालाब की शेष भूमि की निशानदेही की जाएगी। जबकि ग्राम बदनापुर के दबंग पूर्व प्रधान मोहम्मद वहीद खान द्वारा तालाब की भूमि पर किसी भी प्रकार की मेड़बंदी कराने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।
रिपोर्टर गोकरनप्रसाद ब्यूरो चीफ सीतापुर मोबाइल 7518654968