महिला आरक्षी बानी अवर अभियंता
सीतापुर: इमलिया सुल्तानपुर
लगन है, तो मंजिल दूर नही इस कहावत को स्थानीय थाने में तैनात महिला आरक्षी रीमा देवी ने सच साबित कर दिया है।रीमा के इस हौसले से पूरा थाना स्टाफ में काफी हर्षउल्लाश है। बताते चले कि वर्ष 2021 बैच में रीमा का चयन आरक्षी पद पर हुआ था । वे कर्तव्यों को बखूबी निभाती रही।उन्होंने केस विवेचना के पर्चे बनाने से लेकर जो भी जिम्मेदारियां मिली उसे बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाया । मेहनत ,लग्न और निष्ठा के चलते रीमा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ,लखनऊ की परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्हें सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अवर अभियंता( सिविल )फरूखाबाद में पद ग्रहण करने का अवसर मिला है ।रीमा देवी की इस सफलता पर प्रभारी निरक्षक प्रभातेस श्रीवास्तव , उपनिरीक्षक बाबू खान , हेड दिवान परवेज आलम , अर्जुन सिंह आदि समस्त स्टाफ में गदगद मय का माहौल है
सीतापुर तहसील: सत्यम श्रीवास्तव
मो: 8429083169