न्यूज़ पीलीभीत
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी शान और शौकत के साथ उर्स सैयद इमाम नौबत शाह मिया का मनाया गया
आज दिनाक 03/03/2024 को पीलीभीत शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी में तीन दिवसीय उर्स से सैयद इमाम नौबत शाह मिया बडी शान और शौकत के साथ मनाया गया आज 01/03/2024 को बाद नमाजे फजर कुरान खानी ब अगले दिन 02/03/2024 को इशा की नमाज के बाद नातो मनकबत ब तकरीर उलमा ए इकराम ने की 03/03/2024 को 2: बजे कुल शरीफ बड़ी शान और शौकत के साथ मनाया गया इस मौके पर पीलीभीत की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इजहार अहमद बरकाती ने अपनी तकरीर में अल्लाह वालों की शान के बारे में बताया व मौलाना शमशाद रजा हशमती ने अपनी तकरीर में कहा अल्लाह वालों ने हमेशा सच्चाई पर चलने के बारे में बताया इस मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन् सैयद इख्तियार अली नूर मिया ने हिंदुस्तान की तरक्की अमन और सुकून की दुआ की इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष व सभासद निजाकत अली कादरी ने सभी आने वाले मेहमानों का इस्तकवाल किया प्रोग्राम की निजामत कर रहे इमदाद हुसैन शेरी ने सभी शेयरों और हाफिज को नात शरीफ पड़ने का बारी बारी से मौका दिया सायरों ने अपने अपने कलाम से महफ़िल को झूमा दिया इस मौके पर हाफ़िज यमीन रज़ा ,हाफ़िज वसीम, हाफ़िज इस्लाम,हाफ़िज रिज़वान,हाफिज इमरान,इमाम मस्जिद मुल्लानी,क़दीर मिया,ज़ाहिद खा, कौसर ,आफाक अहमद, हाजी मेराज मोहम्मद फाजिल अशरफ हजारों चाहने वाले मौके पर मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ नबील बेग की रिपोर्ट पीलीभीत