इंद्रा आवासों पर तहसील प्रशासन का चला बुलडेजर
सीतापुर तहसील: इमलिया सुल्तानपुर एलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत हथूरी में वर्ष 2014 में बने इंद्रा आवासों पर 24जनवरी को तहसील प्रशाशन तालाब व चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे दारी होना बता रहा है एक पीड़ित जितेंद्र के अनुसार उसे यूं टी दो बार नोटिस मिल चुकी थी ।परन्तु कार्यवाही नही हुई थी।काल पुनः नोटिस भेजी गई और आज बुलडेजर चलवा दिया गया । वह भी मुँह देखी करके जबकि कथित तालाब भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा भी स्थापित है । काफी रकबे में बाउंड्री भी बनी हुई है ।जिसमे विपक्षी अपनी दादागिरी कर फसल उगाता है। क्या वह अवैध नही है।
एलिया ब्लाक के गावँ हथूरी में 24 जनवरी की दोपहर बाद माहोली तहसीलदार अनिल कुमार नगरपालिका से बुलडेजर लेकर पहुँचे। अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी कि अपना सामान लो। हक्का बक्का ग्रामीण अपना घरेलू सामान निकल कर सड़क पर आ गए तहसील प्रशाशन ने चारागाह की भूमि बताकर पहले दो तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया । बाद में तालाब भूमि पर बने मकानों को क्षतिग्रस्त किया । इसी कार्यवाही में कुल 11 परिवार शामिल थे । तहसीलदार ने बताया कि गांव के ही नदनाल ने तालाब चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी । पूर्व में तहसीलदार में सभी को बेदखल कर दिया था ।परन्तु कब्जेदार ने कब्जा नही छोड़ा जिसको लेकर वाद हाईकोर्ट पहुंच गया । जिसकी कल पेशी है। न्यायालय ने पक्ष दाखिल करने के लिए कार्यवाही जरूरी थी ।
इसी वजह से 11 मकान ढहाए गए हैं
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद
बयूरो चीफ सीतापुर
मो० न०- 7518654968