प्रयागराज
ब्यूरोचीफ विजय भारती
*थाना करैली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के 19087/-रूपये नकद बरामद*
थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त विमलेश उर्फ झुल्लर कुशवाहा पुत्र स्व0 राम जी निवासी नया पुरा थाना करैली जनपद प्रयागराज को दिनांक- 22.01.2023 को शेरवानी मोड़ से आगे पुष्प गंगा कालोनी थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी के कुल 19087/- रुपये (उन्नीस हजार सतासी) बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/414 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विमलेश उर्फ झुल्लर कुशवाहा पुत्र स्व0 राम जी निवासी नया पुरा थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 36 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 02/2024 धारा -457/380/411/414 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.. मु0अ0सं0- 273/2015 धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0- 186/2011 धारा- 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी विवरण का विवरण-*
चोरी के 19087/-रूपये नकद
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 बनवारी लाल थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. का0 पंकज सिंह थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.का0 कमलेश थाना करैली कमिश्नरेट कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. का0 विकास प्रताप सिंह थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 आरती गौतम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।