संवाददाता-प्रदीप भदौरिया
लॉकेशन- महोबा /यू.पी
*विश्व हिन्दू महासंघ(गौरक्षा प्रकोष्ठ) टीम ने ग्यारह सौ दीपक एवं कन्या भोज, व नगर खिचड़ी भोज कर मनायी त्रेता वाली दिवाली*
बुन्देलखण्ड़ के जनपद महोबा में आज हर गली चौराहे पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय समस्त महोबा नगर भगवा रंग में रंग दिया, खास बात पूरे शहर मे जगह जगह स्टोल अनेको अनेक संगठनों द्वारा लगा कर प्रसाद वितरण भण्डारा आदि करवाया गया। लक्ष्मी नारायण मंदिर मे मथुरा से कलाकारो द्वारा संध्याकाल आरती ‘रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम होगे
आज अयोध्या जी मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर त्रेता युग वाली दीपावली की तरह चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऐंचाना मे सैकड़ो राम भक्त श्रद्धालुओं ने सुबह से ही दर्शन पूजा पाठ कर संध्या काल मंंदिर मे 1100 दीप जलाए गये दीपों से बड़ी माता मंदिर जगमगाया राम भक्तो द्वारा कही सुंदरकांड हुआ तो कही कहीं लोग निरन्तर सीताराम सीताराम की धुन पर गाते एवं नाचते नजर आए, भक्तों द्वारा अपने हर्ष-उल्लास अपने अपने तारीके से तो कहीं कहीं गोला- बारूद व पटाके दागे गये, रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऐंचाना ग्रामीणो एवं विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ चरखारी ब्लॉक टीम में बड़ी खुशी का माहौल रहा ग्रामीण ने बताया कि लम्बे समय के बाद हमारे प्रभू रामलला अपने घर पर विराजमान हुये है तो हम सभी लोगो ने आज “त्रेता युग” वाली दीपावली की तरह पूरे बड़ी भवानी माता मंदिर को ग्यारह सौ दीपों से जगमगाया ।
*संवाददाता- प्रदीप भदौरिया के कैमरामैन सत्यम तिवारी भारत1 न्यूज़ ,महोबा से*
विश्व हिन्दू महासंघ(गौरक्षा प्रकोष्ठ) टीम ने ग्यारह सौ दीपक एवं कन्या भोज, व नगर खिचड़ी भोज कर मनायी त्रेता वाली दिवाली #Bharat1news
RELATED ARTICLES