सीतापुर: सीतापुर में व्यक्ति की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:लकड़ी की फंटी से पीटकर मार डाला था, पुरानी रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम सीतापुर में 5 दिन पूर्व गन्ने के खेत में शव मिलने के मामले में पुलिस ने घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल नामजद दो अभियुक्तों को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते ही घेरकर लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लकड़ी की फंटी को बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद
मो:7518654968







