*Place-charkhari (mahoba)*
*Date-27-12-23*
*Reporter-deepak bundela*
*Mobile-9555095680*
*सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सर्वसमाज ने दी श्रदांजलि*
चरखारी (महोबा) चरखारी कस्बे के वार्ड ज्येन्द्रनगर में श्री राजपूत करणी सेना के मंडल अध्यक्ष पीयूष चौहान के आवास पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर गोगामेड़ी को श्रदांजलि दी एवं उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
गौरतलब है कि विगत दिवसों पूर्व श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इससे सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया था जिससे राजस्थान बंद का आवाहन किया गया था इसके पश्चात उनके पैतृक ग्राम में उनका अन्तिम संस्कार किया गया था इसके पश्चात उनके अस्थि कलश वाराणसी में गंगा तट पर विसर्जन किया गया था जिसमें भी चरखारी से बढ़चढ़ सर्वसमाज के लोगों ने अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की थी
आज चरखारी में आयोजित शोकसभा में गोगामेड़ी द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को याद किया गया तथा यह शपथ ली गई कि उनकी वैचारिक क्रान्ति को एवं उन्होने जो सपने संजोए थे उन्हें समाज के प्रत्येक वर्ग तक ले जाना है मौके पर ओमप्रकाश सिंह सेंगर, शिवपाल यादव, युवराज सिंह, बलवीर सिंह, रामअवतार सिंह, मानगिरि गोस्वामी, संजय मिश्रा, गोरेलाल कुशवाहा, बब्लू सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे