सीतापुर : रेऊसा सभागार मे प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान व किसानों की समस्याओ के समाधान को लेकर हुई बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे आये सैकड़ो किसानो ने प्रदेश महामंत्री को निराश्रित गौवंशो से फसलो को हो रहे नुकसान को लेकर अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ा सुनकर जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने ब्लाक के सामने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया उन्होने बैठक मे आये किसानो से कहा जल्द ही यहां वह क्षेत्र के हजारो किसानो के साथ धरने पर बैठेंगे और जब तक प्रशासन क्षेत्र मे घूम रहे निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं मे नही पहुंचायेंगे तब तक वह धरने से नही हटेंगे। तारीख को लेकर जिलाध्यक्ष ने बताया कि तारीख जल्द घोषित की जायेगी।
रिपोर्टर: गोकरन प्रसाद
मो: 7518654968