सीतापुर : वीरांगना ऊदा देवी पासी स्मारक सभागार का किया शिलायांश
सीतापुर सिधौली लॉयर्स एसोसिएशन सिधौली के अध्यक्ष राम प्रकाश यादव के अथक प्रयास से सिधौली तहसील परिसर में वीरांगना ऊदा देवी पासी स्मारक सभागार का आज सिलयांश किया गया क्षेत्रीय सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर तहसील परिसर में अमर वीरांगना ऊदा देवी के नाम पर स्मारक सभागार के निर्माण पर अधिवक्ता समुदाय को बधाई दी और अमर वीरांगना के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उदय देवी ने 36 अंग्रेजों को युद्ध में मार गिराया था श्री कौशल किशोर ने तहसील सिधौली को भ्रष्टाचार मुक्त व नशा मुक्त किए जाने का आहृवाहन किया डबल इंजन सरकार की सराहना के लोगों में चर्चा का विषय यह भी है कि आज 19 दिसंबर को दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है आज के ही दिन काकोरी कांड में तीन महानायकों राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल खान और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी माननीय मंत्री जी शहीद स्मारक से लगे हुए सिधौली तहसील के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तो आखिर शहीद पर शहीदों के याद में पुष्पांजलि भी अर्पित करना चाहिए था रिलायंस का कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामबख्श रावत प्रभात किशोर जैकी दुर्गेश सिंह अमित मोहन राकेश पांडे लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रकाश यादव महामंत्री रामचंद्र मिश्र कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि तिवारी वरिष्ठ अध्यक्षता एपिसोड दिग्विजय शुक्ला मुन्नू श्री प्रकाश मिश्रा रामकुमार द्विवेदी मुनेश्वर लाल प्रदीप सिंह आदर्श शुक्ला आशुतोष लाल राम प्रसाद गौतम मनोज कुमार रामपाल प्राणु स्वास्थ्य सहित भारी संख्या में लोग एकत्र रहे
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद
ब्यूरो चीफ सीतापुर
मो:7518654968