सीतापुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत ब्रम्हावालीं में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोली श्री शशांक त्रिवेदी, प्रमुख महोली जगदीश प्रसाद जी,CO महोली अमन सिंह जी, खण्ड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह जी, प्रशांत शुक्ला जी , BEO. प्रजापति जी, MOIC डॉ इमरान जी, CDPO ममता यादव जी,ग्राम प्रधान मनीष बाजपेयी व अन्य प्रधान साथी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्डेड संदेश ग्राम पंचायत में वैन के माध्यम से सुनाया गया। इसके उपरांत माननीय विधायक जी ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना चाहती है।
विधायक जी ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस चूल्हा तथा अन्य सामान भी दिया,साथ ही विधायक जी ने कहा ब्रम्हावालीं गाँव मे कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से नहीं छूटेगा, मा० मुख्यमंत्रीजी योगीजी की महत्वपूर्ण योजना घरौनी का वितरण भी हुआ…..
रिपोर्टर: गोकरन प्रसाद
मो:7518654968