तेल कोल्हू में फस कर युवक की हुई दर्द नाक मौत
सीतापुर: सीतापुर कोतवाली देहात की पुलिस चौकी कचनार इलाके के गदाईपुर गावँ में लगी आटा चक्की कारखानों पर काम कर रहा मजदूर सोमवार रात्रि तेल पिराई करते समय कोल्हू में फस गया जिससे उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुचीं कचनार चौकी पुलिस जांचोपरांत प्रभारी निरक्षक कोतवाली देहात को मामले से अवगत कराया पुलिस कारखानो में लगे सीसीटीवी खंगाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजन बदहवासी के चलते कुछ कहने को तैयार नही है मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र पुलिस चौकी कचनार के गावँ गदाईपुर में पिपरी निवासी सुनील कुमार ने अपना चक्की स्पेलर कारखाना लगा रखा है कारखाने में गदाईपुर निवासी लवकुश उम्र 26 वर्ष पुत्र रामचन्द्र काम करता था बीती रात्रि के पौने दो बजे के चलते कोल्हू में अचानक वह शाल सहित फस गया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई परिवार वालो ने कोई आरोप नही लगाया फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
रिपोर्टर : गोकरन प्रसाद
बयूरो चीफ सीतापुर
मो:7518654968