*Place-charkhari (mahoba)*
*Date-20-12-23*
*Reporter-deepak bundela*
*Mobile-9555095680*
*सजल यादव व कमलेश ने जीता चैम्पियन का ताज*
पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार
चरखारी महोबा 20 दिसम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 43वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र वर्ग में कमलेश तथा छात्रा वर्ग में सेजल को चैम्पियन घोषित किया गया तथा मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने चैम्पयन छात्रों सहित विभिन्न खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
बताते चलें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 43वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ 19 दिसम्बर के एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर के कर कमलों द्वारा हुआ था तथा 20 दिसम्बर को आयोजित समापन पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने चैम्पयिन सहित सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के शुभारम्भ में महाविद्यालय के समारोहक डॉ० दीपक सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पूर्व सांसद द्वारा चरखारी में कराए विकास कार्यो की जानकारी युवा छात्रों को दी। दो दिन तक चली क्रीड़ा प्रतियोगिता में में छात्र वर्ग में कमलेश कुमार तथा छात्रा वर्ग में सजल यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए सर्चोच्च अंक प्राप्त किए तथा निर्णायक समिति ने उन्हें चैम्पयिन घोषित किया। प्रतियोगिताओं की समापन पर मुख्य अतिथि गंगाचारण राजपूत ने चैम्पियन छात्र एव छात्रा सहित सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने और नियमित अभ्यास करने पर और मोबाइल से दूरी बनाने पर जोर दिया और कि प्रतियोगितात्मक परीक्षा मे शैक्षणिक एवम आर्थिक मदद देने का पूर्ण आश्वासन दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आनन्द गोस्वामी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि खेल के माध्यम से व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है खेल में हारजीत का नहीं है अपितु भाग लेने का महत्व होता है। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापम की घोषणा एवं ध्वज अवरोहण किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक सिंह ने किया.