केसरिया हिंदू वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 दिसंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा आयोजन
कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए आयोजन की टीम कर रही है तैयारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह कैबिनेट मंत्री दया शंकर सिंह कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर राज्य मंत्री मनीष गुप्ता विक्रांत खंडेलवाल क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद कपिल तिवारी प्रमुख समाजसेवी गुजरात समीर केडिया प्रमुख समाज सेवी महाराष्ट्र रसिक कोठारी मार्गदर्शन एवं संरक्षक बाबा आशुतोषम्बर जी संरक्षक केसरिया परिवार कब यादव प्रमुख समाजसेवी एटा उत्तर प्रदेश संतोष सिंह विद्या भारती अवध प्रांत में उपस्थित रहेंगे केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख अतुल मिश्रण ने दी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में रूपरेखा इस प्रकार होगी ठीक 10:30 पर एंट्री बंद कर दी जाएगी इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत समारोह का आयोजन होगा इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण को खिंचवाने के लिए बहुत सी चीज है जैसे गार्डन में सेल्फी पॉइंट बनेंगे राम मंदिर मॉडल के साथ ही हैंडल को दर्शाते कई आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे सब मिलकर के साथ चलो अब केसरिया झंडा लहराने को एक अकेला शुभम खड़ा है सनातन धर्म बचाने को
शुभम श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष महोली केसरिया हिंदू वाहिनी
एक अकेला शुभम श्रीवास्तव खड़ा है सनातन धर्म बढ़ाने को सभी विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को श्रेष्ठ दुराचारियों ने मायाजाल बिछाया है भ्रष्टाचारी जितने कन्वे सबने हाथ मिलाया है राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है आज दिखाई देता है राष्ट्र धर्म के सरिया का कुंदन चारों ओर सुनाई देता है फेंक रहे हैं सारे पैसे हिंदुओं को भड़काने को सभी दुराचारी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को धर्मवीर केसरिया परिवार अपना फिर अधिकार बड़े हिंदू विरोधी संगठनों को है सब्र मिला भारत के कितने बेरी हैं सबका उसको हाथ मिला सारे जयचंद तक में बैठे केवल उसे मिटाने को घर से शुभम श्रीवास्तव निकल चुका है दुराचारी घबराया है राम जी ने अपनी लीला में सबको आज फसाया है केसरिया की सेवा बनाकर नैया पार लगाएंगे यह राष्ट्रीय अधिवेशन होगा सनातन धर्म बढ़ाने को एक अकेला शुभम श्रीवास्तव खड़ा है सनातन धर्म बढ़ाने को
हिंदू केसरिया वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 12 दिसंबर 2023 को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा निश्चित हुआ है हिंदू केसरिया वाहिनी के तहसील अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव ने बताया सनातन धर्म आदिकाल से चला आ रहा है जिसका जन्म के पास हुआ जब सृष्टि अविष्कार हुआ तभी शेष सनातन धर्म का जन्म हुआ है कुछ दिन पूर्वी समाज के सामने आए हैं जैसे मुस्लिम समाज को 14 15 साल पहले ही इसका जन्म पैगंबर मोहम्मद द्वारा चलाया गया इसी प्रकार ईसाइयों को यह धर्म 4000 साल पुराना है और दुनिया के सबसे पुराने धर्म में से एक ही माना जाता है कि इसी इस्लाम और ईसाई धर्म का भी उदय हुआ है यहूदी धर्म का उदय पैगंबर अब्राहम या इब्राहिम से हुआ माना जाता है जो इशा से 2000 साल पहले हुए थे
गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर संपर्क सूत्र 7518654968