ईंट संचालको की मन मानी स्कूली बच्चे व राहगीरी को उठानी पड़ रही परेशानी
सीतापुर : इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर) खनन विभाग की लापरवाही के चलते भट्टा मालिको के द्वारा खनन करवा दिया जाता डामर रोड कच्ची मिट्टी की रॉड में बदल जाती है, हल्की बारिश होते ही स्कूली बच्चे व ग्रमीण के लोगो को निलकने में काफी समस्या उठानी पड़ रही है , प्रशाशन पूरी तरह मौन है मिली जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में अमित ब्रिक फील्ड ट्रेक्टर ट्रॉली से मिट्टी ढुलाई जोरो से किया जा रहा है जिससे सड़को पर मिट्टी गिरती है सीतापुर गोल मार्ग पर बना अमित ईंट भट्ठा के द्वारा ग्राम पंचायतों से मिट्टी खनन कराया जाता जिससे कई ग्राम पंचायतों की आमजन के यातायात बाधित होता है व स्कूली बच्चों को जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खनन विभाग द्वारा परिमशन तय भट्टा मालिको को दिया जाता है लेकिन भट्टा मालिको खव बिना नम्बर के ट्रैक्टर , ट्रॉली से ढुलाई की जाती है, अगर कोई घटना घटित होती हैं तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा कौन खनन विभाग या भट्टा मालिक यह पूछती जनता इस सम्बंध में सदर तहसीलदार ने बताया मामला सज्ञान में नही है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी
न्यूज़ रिपोर्टर :गोकरन प्रसाद
ब्यूरो चीफ सीतापुर
संपर्क सूत्र :751865968