एसपी के आदेश पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर : एसपी के आदेश पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने एसपी चक्रेश मिश्र के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी पर शिकायत के बावजूद उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। क्षेत्र के गांव चपरतला मजरा चंदेश्वा निवासी संजय ने बताया कि बीती 13 नवंबर को वह अपने घर के पास परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। पड़ोस में चचेरे भाई के घर से शोर सुनकर उसके घर गया। वहां गांव का रिंकू उसके भाई की पुत्री का हाथ पकड़ कर खींच रहा था। उसका भाई अपनी पुत्री को बचा रहे थे।गांव के गागा, रामू, विशोस, अमरीश, मनोज, पप्पू, सुरेश व रंजीत, लाठी डंडा और बांका लेकर घर में घुस आए। सभी संजय के चचेरे भाई को मारने लगे। विरोध करने पर रिंकू ने संजय के ऊपर बांके से हमला कर दिया, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है
गोकरन प्रसाद
मो: 7518654968
ब्यूरो चीफ सीतापुर