ट्रैक्टर की चपेट में आकर किसान की मौत के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की सीतापुर जनपद के इमलिया सुलतानपुर क्रेशर में किसान की मौत के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 लाख मुआवजे की करी मांग पिंदर सिंह सिद्धू के द्वारा हमें यह जानकारी मिली है हमारे एक किसान की दर्दनाक मृत्यु तिहार में जो क्रेशर है गन्ने वाला वहां पर हुई है क्रेशर वालों की वजह से वहां पर बहुत जाम लगता है और उसके गेट पर जो बहुत सारी ट्राली जाम लगाए आ जा रही थी उसी जाम के चलते हादसा हुआ और क्रेशर वालो ने यह बहुत गलत काम किया है वहां से तुरंत मिट्टी को गायब कर दिया घर वालों को सूचना भी नहीं दी जबकि क्रेशर के 3 किलोमीटर दूरी पर गांव है जहां के वह किसान की मृत्यु हुई और बॉर्डर पर ही वह गांव है लेकिन उन्होंने यह सोचा की जानकारी होगी तो कुछ ना कुछ पूछा जायेगा और अपने उपर होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए मृतक के परिजनों को सूचना नहीं दी और उन्होंने मिली भगत करके वहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और परिजन प्रधान जी को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने थाने में जाकर अपनी बात रखी है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई और घर वालों का कहना है हम सब संयुक्त किसान मोर्चा के साथ सब लोग उनके साथ हैं कि क्रेशर पर कार्यवाही हो और इनको कम से कम 25 लाख का मुआवजा दिया जाय ताकि उनके जो लड़के हैं शादी करने वाले बेटी भी शादी करने वाली है और उनकी जो पत्नी जो पीछे परिवार जो छूटा है उनकी जो है भरण पोषण की व्यवस्था हो सके सिद्धू ने यह भी बताया है कि क्रेशर वालों की बहुत बड़ी लापरवाही है अगर क्रेशर ऐसे ही चलता रहा तो हम किसान मोर्चा क्रेशर पर आकर रोज आंदोलन करेंगे और मांग करें कि क्रेशर नहीं चलेगा।
दिनांक 10/11/2023 को ग्राम पंचायत तिहाड़ में लगी महालक्ष्मी शुगर इंडस्ट्रीज में आ रही गन्ने से भरी ट्राली से प्रत्येक दिन जाम लग रही है यह समाचार भारत वन न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल पर चलाकर महालक्ष्मी शुगर इंडस्ट्रीज में प्रशासन को सचेत किया गया था फिर भी उसने अपनी जाम वाली व्यवस्था में सुधार नहीं किया जिसका परिणाम कुछ दिन बाद ही महेश भार्गव पुत्र राम भरोसे निवासी ओढहरा थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी की गन्ना लदी ट्राली से नीचे दबकर मृत्यु हो गई अगर इंडस्ट्रीज प्रशासन जग जाता तो शायद घटना बच सकती थी
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद भारत वन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ सीतापुर मोo 7518654968