लॉकेशन-महोबा/यू.पी
संवाददाता- प्रदीप भदोरिया*
*नम आंखों से विसर्जित हो रही माँ दुर्गा की प्रतिमाऐं*
आज मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से मईया की मूर्ति का विसर्जन कर रहे हैं। खरेला क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो में पूजा कमेटियों के लोग खरेला’ ऐंचाना और कुआँ’ बरायें आदि तालाब में मूर्ति विसर्जन कर रहे हैं।
बताते चले की समस्त भक्तगजन नम आंखों से विसर्जित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमाएं,शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि अर्थात विजयादशमी के दिन पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। वही नगर पंचायत खरेला एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे सुरक्षा की दृष्टि से खरेला थानाअध्यक्षा शिल्पी शुक्ला एवं कास्टेबलो द्वारा संध्याकाल के पहले विसर्जन करवाने के लिये भ्रमण यात्रा जल्दी निकलवायी गई ताकि रात्रि मे कोई दिक्कत न रहे, इससे पहले गंगाजल में मां के स्वरूप का किया दर्शन किया गया।
मंगलवार की सुबह विसर्जन से पहले पंडाल में भक्तों ने एक पात्र में गंगाजल भरकर उसके अंदर शीशा रखकर मां के स्वरूप का दर्शन किया। इसके उपरान्त आरती इत्यादि पूजा पाठ करके (चिवड़ा, दही व चीनी) का प्रसाद अर्पित करके भक्तों ने उसे ग्रहण किया, इसके बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ो की ‘थाप पर माता के जयकारा लगाते हुए मूर्तियों को शिवधाम (देवकली) शीहो नदिया एवं भुंईयारानी तालाब ले जाया गया। फिर नदी-तालाब में मूर्तियों का विसर्जन पूजा-अर्चना कर हुआ।