ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
बंथरा थाने में माह के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का किया गया आयोजन,,।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव की अध्यक्षता में किया गया आयोजन ,
समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आई पांचो शिकायते पुलिस विभाग की थी
फरयादियो के द्वारा आए हुए प्रार्थना पत्रों की पांचो शिकायतों के तत्काल निस्तारण लिए मौके पर ही मातहतो दिए गए निर्देश,
समाधान दिवस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव ने अकेले ही अधक्ष्यता की
तहसील मोहनलाल गंज में वकीलों और लेखपालों की हड़ताल के चलते समाधान दिवस पर कोई भी लेखपाल से लेकर कानून गो तक राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं हो सका ।
तहसील मोहनलाल गंज में हड़ताल के चलते थाना सरोजनीनगर में भी समाधान दिवस का यही हाल रहा ।
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
मंडल हेड
लखनऊ