आगामी नवरात्रि व दशहरा त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए थाना ककरवई में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दुर्गा प्रतिमा रखे जाने वाले स्थलों, मंदिरों एवं आयोजक कमेटी के सदस्यों की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए कहा की सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से नवरात्रि व दशहरा का त्यौहार मनाये।इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दे।उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का जुलूस न निकाले और ना ही छोटे बच्चों को जलाशय स्थल पर लेकर जाये। इस दौरान उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार,आशीष कुमार सहित ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार तिवारी,हरेंद्र सिंह परिहार,पुष्पेंद्र सिंह, जगभान,साहब सिंह,
भैयालाल अहिरवार, नीरज सोनी,सहित नवदुर्गा प्रतिमा स्थापना कमेटी के सदस्य,संभ्रान्त नगर एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
*सवादाता जितेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट मऊरानीपुर*