कैरोना महामारी में प्राइवेट स्कूल अभिभावक पर दबाव डाल रहे है फीस जमा करने का
रुदौली अयोध्या
एक तरफ कोरोना जैसी त्रासदी पूरे देश मे चल रही है जिससे लोगो के कारोबार बंद चुके है। आर्थिक रूप से लोग परेशान है तो दूसरी तरफ कमर तोड़ महगाई से लोग परेशान है।लेकिन रूदौली में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक महोदय लोगो के अंदर मानवता बची नही है ।
कथित तौर पर अभिभावक ऐसे ही आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है तो वही अभिभावकों को फीस के लिए मैसेज भेजे जा रहे है,फोन से दबाव डाला जा रहा है। ऐसे ही अभिभावक लोग अपने परिवार की आजीविका चलाने में मानसिक तौर से परेशान है और लोग ऐसे ही आहत व प्रभावित है स्कूल के जिम्मेदार लोगों के इस रवैये से अभिभावक लोग इस अमानवीय व्यवहार से कुंठित व हताश है। ज़िला प्रशासन को चाहिए इस विषय पर शहर के समस्त स्कूल प्रबन्धको के साथ बैठक कर अभिभावकों को कुछ महीनों के लिए मोहलत प्रदान कराने की व्यवस्था की जाय ताकि वह लोग अपने परिवार की रोजमर्रा की आजीविका को चलाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।