प्रेसनोट
प्रकाशन हेतू
दो गज दूरी मास्क है जरूरी… जिया मलिक
यूथ आईकान जनपद रामपुर एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने सोसल मीडिया पर कमिश्नर मुरादाबाद आजनेय जी के साथ सोसल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुऐ लिख है दो गज दूरी मास्क है जरुरी इस तस्वीर मे दोनो मास्क लगाये नजर आ रहे है आपको बता दे समाजसेवी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर समाजसेवा का कार्य करते है बेहतर समाजिक कार्य के लिए जनवरी 020 मे वर्तमान कमिश्नर की सस्तुति पर जिया मलिक को जनपद रामपुर से यूथ आईकान चुना गया था तथा 23 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव मे सरकार द्वारा यूथ आईकान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था जिया मलिक के बेहतर समाजिक कार्य को देख कर अभी हाल ही मे समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने समाजवादी पाटी मुख्यलय बुलाकर राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान 021 देकर सम्मानित किया जिया मलिक ने कहा मेरा काम गैर राजनीतिक रुप से समाजसेवा करना है तथा लोगो को जागरूक करना है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे लोगो को जागरूक करना है ताकि सही और पात्र आम जन योजनाओं का लाभ उठा सके श्री मलिक ने सोसल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील करते हुऐ कहा मास्क जरुर पहने तथा साथ ही जिया मलिक ने कहा 45 बर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिक टीका अवश्य लगवाये साथ ही दो गज की दूरी का पालन करे सरकार द्वारा बताये जा रहे सभी दिशा निर्देशो का पालन करे जिया मलिक ने कहा कोराना को मजाक मे न ले इसे मजाक मे लेना घातक साबित हो सकता है।