ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
मोहनलालगंज ,लखनऊ। 6 जून थाना प्रभारी मोहनलालगंज संतोष आर्य ने खनन माफियाओं के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुए भागू खेड़ा चौकी अंतर्गत सुहावा गांव के पास हो रहे अवैध खनन कोपकड़ा। टीम सहित पहुंचे थाना प्रभारी मोहनलालगंज को मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली मिले। सख्त कार्रवाई करते हुए प्रभारी ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। ज्ञातव्य हो कि काफी लंबे समय से मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भागू खेड़ा, सुहावा, जैती खेड़ा, आदि क्षेत्रों में खनन माफिया सक्रिय रहते हैं। बिजनौर थाना क्षेत्र की सरहद पर अवैध खनन भारी पैमाने पर होता रहता है। मोहनलालगंज और बिजनौर थाना प्रभारियों के सामने अवैध मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने की चुनौती है।
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
मंडल हेड लखनऊ