राजस्थान
मिर्जेवाला की बड़ी खबर
मिर्जेवाला एक तरफ महंगाई राहत कैंप दूसरी तरफ आरएलपी ने रोष स्वरूप मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के पुतले फूंके
श्रीगंगानगर
आदर्श सांसद ग्राम पंचायत मिर्जेवाला में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रोष स्वरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का पुतला फूंका हसन मोहम्मद और अनिल गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि इस कांग्रेस सरकार ने अपने इस वर्तमान कार्यकाल में ना तो आज तक मिर्जेवाला ग्राम पंचायत के बड़े कस्बे सात एफ को मिर्जेवाला मुख्यालय और 10एफ से सड़क मार्ग से जोड़कर कोई राहत प्रदान की, ना ही रियासत कालीन समय में बनाए गए शिक्षा के मंदिर जिसकी पूरी बिल्डिंग 4 साल पहले ही जर्जर घोषित कर दी उसका नया निर्माण कार्य करवाकर कोई राहत प्रदान की, ना ही पीएचसी से सीएचसी के आदेश और बजट जारी होने के बावजूद बिल्डिंग बनाकर कोई राहत प्रदान की, ना ही सरकारी हॉस्पिटलों में निर्धारित स्थाई डॉक्टरों की नियुक्तियां प्रदान कर कोई राहत प्रदान की ना ही गांव के हजारों की संख्या में मजदूरों को लगातार 120 दिन का नरेगा कार्य देकर कोई राहत प्रदान की, सरेआम पीएमएवाई योजना में पात्र व्यक्ति की पात्रता के साथ खिलवाड़ करके उन्हें आज तक कोई राहत प्रदान की, ग्राम पंचायत में आगजनी की घटना के 4 महीने बीत जाने के बाद भी लापरवाह कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करके ग्राम पंचायत को कोई राहत प्रदान की, ना ही जली हुई ग्राम पंचायत की बिल्डिंग को निर्माण करके कोई राहत प्रदान की, ना ही गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए नई पाइप लाइन बिछाने की कोई व्यवस्था प्रदान की, ना ही आधे से ज्यादा ग्राम वासियों को उनके मकानों के पट्टे प्रदान कर कोई राहत प्रदान की लगातार सिर्फ और सिर्फ आहत किया जा रहा है लेकिन राहत कैंप का माजरा ग्राम वासियों को समझ में नहीं आ रहा है रोष प्रदर्शन में पंकज सिद्धू डूंगर सिंह सोलंकी नरेंद्र ड्रेस सोनी बावरी विनोद बावरी बिट्टू महावीर भुआल, सोहनलाल भुआल, विनोद कड़वासरा, रेशम सिंह, सुभाष शर्मा हंसराज मेघवाल ,रामकुमार मेघवाल, रजत सोलंकी ,सोनी जगदीश, पवन कुमार बसंत सिद्धू और महिलाएं उपस्थित थी बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी लगा हुआ था हसन मोहम्मद ने रोष में शामिल सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया
बीकानेर संभाग ब्यूरो चीफ मोहन सिंह निर्बाण