*फिरोजाबाद*
घर में घुसकर लूट हत्या के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अभियुक्त तरुण गोयल को सुनाई गई फांसी की सजा ,
लूट व वृद्ध महिला की हत्या करने नौकर को मरणासन्न अवस्था में मरा हुआ समझ कर छोड़ देने वाले अभियुक्त तरुण गोयल को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई ,
01-04 -2022 को अपने नानी सास के घर में घुसकर महिला के जेवरात नगदी व चांदी की माला लूटने के लिए वृद्ध नानी सास के पेचकस मारकर निर्मम हत्या कर घर की नौकरानी पर जान से मारने की नियत से कई बार किए थे वार,
थाना उत्तर में लिखा गया था केश।
अभियुक्त को मात्र 1 वर्ष के अंदर ही फांसी सुनाई गई थी सजा।
*ब्यूरो चीफ रिपोर्ट गुड़िया यादव*